गणतंत्र दिवस पर तिरंगी छटा से सुसज्जित हुआ महाकाल मंदिर..


उज्जैन 26 जनवरी। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्‍वर ज्‍योतिर्लिंग में दूर दराज से श्रद्धालु दर्शन करने आते है तथा मंदिर की व्‍यवस्‍थाओं से प्रभावित होते है। इसी तारतम्‍य में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में विद्युत एवं फूलों की सज्‍जा तिरंगी छटा में की गई। जिसकी छवि निहारकर दर्शनार्थियों ने सराहना की। आकर्षक विद्युत सज्‍जा से मंदिर का परिसर तिरंगामय हो गया।