कोहिनूर ग्रेनाइट्स ने इंपोर्टेड यूनिट की ओपनिंग के साथ लगाया ‘छक्का’


बेंगलूरु। महानगर में मार्बल एवं ग्रेनाईट के क्षेत्र में प्रतिष्ठित फर्म कोहिनूर ग्रेनाइट्स एक्सक्लूसिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपने इंपोर्टेड यूनिट के साथ छठा डिविजन यहां बन्नेरघट्टा रोड़ स्थित जिगनी क्षेत्र में बुधवार को मकर संक्रांति पर्व के शुभ अवसर पर शुरु किया। कोहिनूर के चेयरमैन अशोक सालेचा ने बताया कि बतौर अतिथि होसपेट क्षेत्र के विधायक आनंदसिंह ने फीता काटकर इस शोरुम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राजेंद्र जैन, राजकुमार लढ्ढा, एमएलसी लहरसिंह सिरोया सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे। सालेचा ने बताया कि इससे पूर्व उनकी शहर में पांच यूनिट्स सफलतापूर्वक चल रही है। विश्वस्तरीय मार्बल ग्रेनाइट्स की दुनिया में करीब 150 से अधिक उत्पादों की विस्तृत और व्यापक श्रृंखला उन्होंने इस छठे यूनिट के माध्यम से उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध कराई है। शुभारंभ अवसर पर अनेक विशिष्टजनों में राजस्थान संघ कर्नाटका के फाउण्डर चेयरमैन रमेश मेहता, क्रेडाई के प्रेसिडेंट किशोर जैन, जोधराज मांडोत, अशोक चोपड़ा, एवरशाइन ग्रुप के चेयरमैन गजनफरबाशा, आॅल इंडिया ग्रेनाइट स्टोन फेडरेशन के अनीसउर रहमान, प्रमोद भंडारी, अरविंद डोशी, जवाहरलाल चोधरी सहित अनेक लोग मौजूद रहे। अतिथियों ने कोहिनूर के इंर्पोटेड उत्पादों की जानकारी के साथ बहुरंगी फोल्डर का विमोचन भी किया।