कोहिनूर ग्रेनाइट्स ने इंपोर्टेड यूनिट की ओपनिंग के साथ लगाया ‘छक्का’


बेंगलूरु। महानगर में मार्बल एवं ग्रेनाईट के क्षेत्र में प्रतिष्ठित फर्म कोहिनूर ग्रेनाइट्स एक्सक्लूसिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपने इंपोर्टेड यूनिट के साथ छठा डिविजन यहां बन्नेरघट्टा रोड़ स्थित जिगनी क्षेत्र में बुधवार को मकर संक्रांति पर्व के शुभ अवसर पर शुरु किया। कोहिनूर के चेयरमैन अशोक सालेचा ने बताया कि बतौर अतिथि होसपेट क्षेत्र के विधायक आनंदसिंह ने फीता काटकर इस शोरुम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राजेंद्र जैन, राजकुमार लढ्ढा, एमएलसी लहरसिंह सिरोया सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे। सालेचा ने बताया कि इससे पूर्व उनकी शहर में पांच यूनिट्स सफलतापूर्वक चल रही है। विश्वस्तरीय मार्बल ग्रेनाइट्स की दुनिया में करीब 150 से अधिक उत्पादों की विस्तृत और व्यापक श्रृंखला उन्होंने इस छठे यूनिट के माध्यम से उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध कराई है। शुभारंभ अवसर पर अनेक विशिष्टजनों में राजस्थान संघ कर्नाटका के फाउण्डर चेयरमैन रमेश मेहता, क्रेडाई के प्रेसिडेंट किशोर जैन, जोधराज मांडोत, अशोक चोपड़ा, एवरशाइन ग्रुप के चेयरमैन गजनफरबाशा, आॅल इंडिया ग्रेनाइट स्टोन फेडरेशन के अनीसउर रहमान, प्रमोद भंडारी, अरविंद डोशी, जवाहरलाल चोधरी सहित अनेक लोग मौजूद रहे। अतिथियों ने कोहिनूर के इंर्पोटेड उत्पादों की जानकारी के साथ बहुरंगी फोल्डर का विमोचन भी किया।



Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला