बेंगलुरु। विश्व महिला दिवस के अवसर पर इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन (आईवीएफ) की प्रदेश इकाई की टीम ने रितु अग्रवाल एवं ललिता काबरा के निर्देशन में महिला विकास विंग का गठन किया है। आईवीएफ के कर्नाटक प्रेसिडेंट बिपिन राम अग्रवाल ने बताया कि महिलाओं को स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ाने के तहत व्यवसायिक विकास के रूप में शहर की विभिन्न क्षेत्र में क्रियाशील महिलाओं के साथ एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि वक्ता निशा धानुका ने शिरकत की। निशा ने महिलाओं को सामाजिक व व्यवसायिक रूप से अपना प्रभावशाली परिचय देना सिखाया। साथ ही एक एंटरप्रेन्योर व अपने किसी भी व्यवसायिक क्षेत्र की प्रबंधक होने के नाते उपभोक्ताओं के साथ व्यवहारिक ज्ञान को भी साझा किया। अग्रवाल ने बताया कि 80 से अधिक महिलाओं ने इस संगोष्ठी में भागीदारी निभाई। उन्होंने बताया कि आईवीएफ की कोर टीम के अनेक सदस्यों ने भी इसमें भाग लिया। प्रीतम अग्रवाल ने आईवीएफ की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला। रितु अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया व आभार भी जताया।
आईवीएफ की महिला विकास विंग का गठन, संगोष्ठी का आयोजन