कोरोना ; जयमल जैन श्रावक संघ के भक्तों द्वारा अनेक शहरों जरूरतमंद लोगों को घरेलू सामान किट का वितरण जारी



रायपुर (पाली,राजस्थान)। वैश्विक महामारी कोरोना एवं लॉक डाउन के चलते अखिल भारतीय श्वेताम्बर स्थानकवासी जयमल जैन श्रावक संघ के तत्वावधान में देश के विभिन्न शहरों में भक्तों द्वारा जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री का किट वितरण जारी है।  जयगच्छाधिपति व्याख्यान वाचस्पति, वचन सिद्ध साधक, उग्र विहारी, बारहवें पट्टधर आचार्य प्रवरश्री पार्श्वचंद्रजी म.सा., प्रवचन प्रभावक, एस.एस.जैन समणी मार्ग के प्रारंभकर्ता, अणुप्पेहा ध्यान प्रणेता डॉ. श्री पदमचंद्रजी म.सा., सेवाभावी श्रीजयेंद्रमुनिजी म.सा की प्रेरणा से अखिल भारतीय श्वेतांबर स्थानकवासी जयमल जैन श्रावक संघ, जे.पी.पी अहिंसा रिसर्च फाउंडेशन, जे. पी. पी जैन ग्रुप्स इंडिया के द्वारा कोरोना से बनी इस विषम परिस्थिति में जरूरतमंत व्यक्तियों को जीवनोपयोगी खाद्य सामग्री के किट वितरित किये जा रहे हैं। 1500 से अधिक किट अभी तक वितरित किए जा चुके हैं और 1500 से अधिक किट और तैयार हो रहे हैं। इसी के अंतर्गत सबलपुरा (राज.) के जरूरतमंद परिवारों के लिए दलपतसिंह राठौड़ को 35 किट वितरण हेतु उपलब्ध करवाए गए एवं जो जो जरूरतमंद थे उन्हें किट वितरित किये गए।
संघ के ही तत्वावधान में बावड़ी के सरपंच दिनेश देशलहरा द्वारा घर-घर जाकर स्वयं की तरफ से जरूरतमन्दों को खाद्य सामग्री वितरित की गई।
इसी तरह संघ के ही तत्वावधान में खजवाणा में कमलेश कोठारी, सुमेरचंद सोनी, रामेश्वर  ग्रामसेवक, ओमप्रकाश, राजवीर ने खाद्य सामग्री के 51 किट जरूरतमंद परिवारों को वितरित किये। 
उक्त किट में 10 किलो आटा, 1 किलो शक्कर, 1 लीटर तेल, 1 किलो मिक्स दाल, 1 किलो नमक, 200 ग्राम मिर्ची, 100 ग्राम धनिया, 100 ग्राम हल्दी, चाय पत्ती एवं साबुन है।