नो कोरोना ; मंदिर गोविंददेवजी ट्रस्ट अग्रवाल समाज की ओर से 1 लाख 11 हजार रू की आर्थिक सहायता



न्यूज डेस्क । वैश्विक महामारी कोरोना व लॉक डाउन के चलते जरुरतमन्दों के सहयोग की श्रृंखला भी जारी है। खबर करौली जिले से है। करौली के जिला कलेक्टर  डॉ मोहनलाल यादव की अपील पर कोरोना वायरस के चलते हुए लॉक डाउन की स्थिति में मंदिर श्री गोविंददेवजी ट्रस्ट अग्रवाल समाज की ओर से 1 लाख 11 हजार की राशि का चैक प्रदान किया गया है। जिला कलेक्टर डॉ मोहन लाल यादव व पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल को यह चेक सौंपा गया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मंदिर की ओर से प्रतिदिन 200 निराश्रित व असहाय व्यक्तियों के लिए खाने के पैकेट वितरित किए जाएंगे।
इसी क्रम में डॉक्टर विश्राम बैरवा एसोसिएट प्रोफेसर एवं एनसीसी प्रभारी राजकीय महाविद्यालय करौली ने 21 हजार की राशि का चेक जिला कलेक्टर डॉक्टर मोहन लाल यादव एवं पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल को सौंपा इस दौरान भूपेंद्र भारद्वाज, कृष्णा गुलपरिया, चेतन दीक्षित, भानु भारद्वाज आदि उपस्थित थे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि डॉ बैरवा कोरोना वायरस के संकट की स्थिति में जरूरतमंद व निराश्रितों को खाने के पैकेट एवं सुखी राशन सामग्री देकर सहायता कर रहे हैं।
इसी क्रम में विवेकानंद शिक्षण संस्थान जहांगीरपुर की ओर से 5100 रुपए की राशि का चेक निशा मीना, उदय सिंह चौधरी, अमृत मीणा, धर्म मीणा, भानु भारद्वाज ने जिला कलेक्टर डॉ मोहन लाल यादव एवं पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल को सौंपा।


 


Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला