न्यूजडेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना एवं लोक डाउन के बीच मध्यप्रदेश के इंदौर से खबर है। यहीं की गोकुलदास अस्पताल का लाइसेंस अस्थाई रुप से रद्द किया गया है,सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया ने की है पुष्टि। 6 घंटे में 6 मौतों के बाद की गई है यह कार्रवाई। अस्पताल अब नए मरीज नहीं कर पाएगा भर्ती। अस्पताल प्रबंधन को सूचना देने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग से नहीं किया संपर्क। अस्पताल में कुल 13 मरीज भर्ती,आईसीयू में एक मरीज और 12 मरीज जनरल वार्ड में भर्ती। इन्हें भी अन्य अस्पतालों में शिफ्ट करने पर स्वास्थ्य विभाग कर रहा है विचार। प्राप्त जानकारी के मुताबिक हॉस्पिटल की लापरवाही की जांच की जा रही है।
हॉस्पिटल का लाइसेंस निरस्त कलेक्टर के निर्देश पर हुई कार्रवाई..