जयपुर। कोविद-19 में लोक डाउन के दौरान विश्वस्तरीय हेल्प इंडिया ऑनलाइन संस्था ने ऑन लाइन ट्रेनिंग के साथ-साथ अपनी विविध रचनात्मक सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर कार्य किया है। इसी श्रंखला में हेल्प इंडिया के फाउंडर डॉ जगदीश पारीक द्वारा ग्राम पंचायत जायल के सरपंच जगदीश कड़वासरा को 2 सेनीटाइज़ मशीन, 2 कैन सेनीटाइज़र, 500 मास्क व एक इंफ्रा रेड मशीन संस्थान की तरफ से भेंट किए। इस अवसर पर हेल्प इंडिया परिवार के सदस्य पवन पुरोहित, मुकेश पुरोहित, पुरषोत्तम पुरोहित आदि के साथ ग्राम अधिकारी आदि उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि अपनी मातृभूमि से लगाव के कारण डॉ जगदीश पारीक ने पूर्व में भी 21000 रुपये का सहयोगात्मक चेक ग्राम पंचायत के मार्फत दिया था। डॉ पारीक ने बताया कि लोकडावन के समय तुरंत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का सहारा लिया गया तथा संस्थान के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन 30 मीटिंगों का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा देशभर में करके 1,17,000 से ज्यादा लोगों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। इन ट्रेनिंग में राष्ट्रीयता, सामाजिक कार्य, जागरूकता की क्लास तथा प्रिवेटिव हेल्थ विषयो के जानकार को बुलाकर संस्थान ने सदस्यों को ट्रेनिंग के साथ संस्थान के बैनर तले पोर्टल के माध्यम से पीड़ित लोगों की मदद के लिए अपील की जाती है तथा तुरंत मदद भिजवाई जाती है। सदस्यों को सामाजिक कार्यो के लिए प्रेरित किया जाता है।
जायल ग्राम पंचायत को हेल्पइंडिया ने भेंट की कोविड से बचाव की सामग्री..