महावीर स्वामी पावापुरी जल मंदिर के शिखर पर 5वीं अमर ध्वजा चढ़ाई


मैसूरु। यहां के सिद्धलिंगपुरा में महावीर जिनालय ट्रस्ट के तत्वावधान में महावीर स्वामी पावापुरी जल मंदिर के शिखर पर 5वीं अमर ध्वजा चढ़ाई गई l जिसके लाभार्थी चंपाबाई गुलाबचंद वसंतराज राठौड़ परिवारवाले रहे। प्रमुख समाजसेवी हंसराज पगारिया ने बताया कि इससे पूर्व मंदिर में सतरभेदी पूजा पढ़ाई गई। ध्वजा के पश्चात महाआरती, मंगलदीप व शान्ति कलश किया गया l उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के खात्मे हेतु ट्रस्ट मंडल की ओर से शान्ति पाठ किया गया। शहर पुलिस आयुक्त चन्द्रगुप्त तथा  नरसिंम्हराजा पुलिस थाना निरीक्षक टी.शेखर के निर्देशानुसार तथा सामाजिक दूरियों की पालना करते हुए धार्मिक अनुष्ठान विधिवत सम्पन्न किया गया।  इस अवसर पर महावीर जिनालय ट्रस्ट के अध्यक्ष कांतिलाल चौहान, उपाध्यक्ष बसंत राठोड़, सचिव प्रवीण दाँतेवाड़ीया, कोषाध्यक्ष पारसमल पोरवाल, ट्रस्टी हंसराज पगारिया, शांतिलाल श्रीश्रीमाल, जयंतीलाल राठोड़, घेवरचंद पोरवाल, प्रकाशचंद जैन, विजय जैन, सुमतिनाथ नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रवीण लुंकड़, पार्श्व पद्मावती ट्रस्ट के अध्यक्ष दलीचंद श्रीश्रीमाल आदि मौजूद रहे।