राजस्थान संघ की बहुप्रतीक्षित हल्दी गोठ संपन्न, आवभगत ने बटोरी वाह-वाही..


बेंगलुरु। संजय जोशी।


राजस्थान संघ कर्नाटका का प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला नववर्ष स्नेह मिलन का कार्यक्रम हल्दी गोठ इस बार भी हर्षोल्लास से यहां भव्यता के साथ संपन्न हुआ। स्थानीय पैलेस ग्राउंड के प्रिंसेस श्राइन में आयोजित इस हल्दी गोठ में करीब 4000 से अधिक प्रवासी राजस्थानी परिवारों, प्रशासनिक-न्यायिक अधिकारियों, राजनेताओं, सिने व उद्योग जगत की मशहूर हस्तियों ने भाग लिया। राजस्थान संघ कर्नाटका के चेयरमैन रमेश मेहता व कमल पुनमिया ने सभी का स्वागत किया। मेहता ने बताया कि हल्दी गोठ सर्दी के मौसम में राजस्थान प्रांत का लोकप्रिय पारंपरिक भोजन है, जिसे हम बेंगलुरु में प्रतिवर्ष एकजुटता पूर्वक एक जाजम पर एकत्रित होकर समन्वय से मेल मिलाप के उद्देश्य से मनाते हैं। उन्होंने बताया कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित इस बार के आयोजन में लाभार्थी उत्तमचंद पदमचंद रातड़िया परिवार वाले रहे, जिनका बहुमान राजस्थान संघ के पदाधिकारियों की टीम द्वारा किया गया। रमेश मेहता ने बताया कि आयोजन में शामिल होने के लिए मुंबई से जीतो अपैक्स के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शांतिलाल कवाड़ ने विशेष उपस्थिति दर्ज कराई।वहीं डीआरएम अशोक वर्मा नाइस रिंग रोड प्रोजेक्ट के अशोक खैनी, विधायक रिजवान अरशद, मुकेश गादीया, अनुपम अग्रवाल, तेजराज गुलेच्छा, प्रकाश सिंघवी, आईएएस रजनीश गोयल, आईपीएस कुलदीप जैन, अमेरिका के उद्योगपति अमिताभ मेहता, जीतो बेंगलुरु के अध्यक्ष श्रीपाल खींवसरा, महामंत्री दिनेश बोहरा सहित अनेक गणमान्य लोगों ने राजस्थान संघ की टीम की आवभगत की सराहना करते हुए हल्दी गोठ का लुत्फ उठाया। आगंतुक विशिष्ट जनों का शॉल ओढ़ाकर व मेमेंटो भेंट कर सत्कार भी किया गया। राजस्थानी लोक संगीत के कलाकारों ने अपनी माटी की खुशबू भारी प्रस्तुतियां दी। आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं में राजस्थान संघ के पूर्व अध्यक्ष अशोक चोपड़ा, अनिल संकलेचा, कैलाश संकलेचा, रमेश भंडारी, प्रवीण पोरवाल, भरत गोटावत, सुरेश धोका, मधु तातेड़, बबीता श्रीश्रीमाल, रेणु रांका सहित अनेक सदस्यों ने सेवा सहयोग में योगदान दिया।सभी का आभार राजस्थान संघ की अध्यक्ष श्रीमती रतनीबाई मेहता ने जताया।





Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला