नो कोरोना ; सीमाएं सील, ड्रोन कैमरे से निगरानी, पाबन्दी भी ..!



न्यूज डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते तांडव एवं लोक डाउन के चलते खबर राजस्थान के सीकर जिले से है। एक दिन पहले सीकर जिले की सीमा सील होने के बाद पुलिस ने शुरू करवाई है ड्रोन कैमरों से निगरानी। रामगढ़ शेखावाटी, नीमकाथाना व सीकर शहर में ड्रोन कैमरों में से रखी जा रही है नजर। साथ ही सीकर के अधिकारियों और कर्मचारियों पर पाबंदी भी लगाई गई है। जिला मुख्यालय नहीं छोड़ने के आदेश भी जारी किए गए हैं। जिला कलेक्टर ने किए आदेश जारी। बिना अनुमति छोड़ा मुख्यालय तो होगी कड़ी कार्रवाई। सीकर जिले के बाहर जिलों या देश के अन्य राज्यो, दिल्ली मरकज में शामिल होकर आए, विदेशों से आए लोगों को 10.04.20 तक अपनी सूचना प्रशासन को देनी होगी। अगर बीमार है तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जरूर सम्पर्क करना चाहिए। सही समय पर सूचना नही देने वाले व्यक्ति के खिलाफ प्रशासन कर सकता है कानूनी कार्रवाई भी।  सरकारी दिशा निर्देशों की पालना करते हुए कृपया घर पर ही रहें, सुरक्षित रहें।