आईसीआईसीआई होम फाइनेंस ने बीकानेर में शुरू की होम लोन्स को तुरंत मंजूरी देने की योजना

 


बीकानेर। भारत की एक अग्रणी होम लोन्स सुविधा कंपनी आईसीआईसीआई होम फाइनेंस कंपनी लिमिटेड ने राजस्थान के बीकानेर में होम लोन्स प्रपोज़ल्स को तुरंत मंजूरी देने की योजना की घोषणा की है। आईसीआईसीआई होम फाइनेंस शाखा - संभाग मुख्यालय के जे. के. टॉवर की पहली मंजिल (प्लाट नंबर 14, सादुरल कॉलोनी, आंबेडकर सर्कल क्षेत्र में) 18 और 19 जनवरी 2020 को इस तुरंत मंजूरी योजना का लाभ उठाया जा सकता है। इस आकर्षक योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक ग्राहकों को अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड, टैक्स रिटर्न और अपने पिछले छह महीनों का बैंक स्टेटमेंट साथ लाना जरुरी है।  घर या वर्तमान व्यवसाय को बढ़ाने के लिए पहली बार ऋण ले रहे लेकिन आमदनी के सीमित सबूतों के साथ भी ऋण के लिए तुरंत मंजूरी पा सकते हैं। आईसीआईसीआई होम फाइनेंस में होम लोन्स पर कई लाभ दिए जाते हैं। ग्राहकों पर घर जाकर ऋण प्रक्रिया को पूरा करने से लेकर कम से कम कागजातों तक कई सुविधाओं का लाभ लेकर ग्राहक शहर में या ग्राम पंचायत सीमाओं के भीतर अपनी मालिकी के घर का सपना पूरा कर सकते हैं। यहां ग्राहकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के भी लाभ मिल सकते हैं।  यह कमजोर आय वर्ग (ईडब्ल्यूएस)/ लोअर इनकम ग्रुप (एलआईजी) और मध्यम आय वर्ग को मिलने वाली क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (ब्याज सब्सिडी) है। इस योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा 2.67 लाख रुपयों तक की सब्सिडी मिल सकती है। 3 लाख रुपयों से 5 करोड़ रुपयों तक के ऋण मुहैया करने वाली आईसीआईसीआई होम फाइनेंस कंपनी ऑफिस की जगह लेने या वर्तमान व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए बंधक ऋण भी देती है।
बीकानेर में होम लोन्स को तुरंत मंजूरी की योजना के बारे में आईसीआईसीआई होम फाइनेंस कंपनी लिमिटेड के एमडी और सीईओ श्री. अनिरुद्ध कमानी ने बताया, "आईसीआईसीआई होम फाइनेंस में हम लोगों को उनकी मालिकी के घरों की खरीदारी का सपना पूरा करने के लिए मदद करते हैं। बीकानेर में तुरंत मंजूरी की योजना में हम उन ग्राहकों को लाभ प्रदान करना चाहते हैं जिनके पास सभी आवश्यक कागजात हैं, साथ ही जो ऋण के लिए पात्र भी हैं। देश के हर हिस्से में बढ़ती हुई हमारी ग्राहक संख्या को डिजिटल सेवाएं सुविधाएं प्रदान करने के लिए हमारा विशाल शाखा नेटवर्क प्रयासशील है।"


Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला