जयपुर। राजस्थान रैपिंग सिंगर बावले छोरे संकल्प संम्भव शर्मा अपना न्यू एल्बम वीडियो सोंग आवो पियाजी 6 जनवरी सोमवार को zee music rajasthani यूट्यूब चैनल पर रिलीज करेंगे। इस सोंग की शूटिंग विजयनगर के विजयनगर फोर्ट में कि गई है। इस सॉन्ग को बावले छोरों ने लिखा और गाया हैं व डायरेक्शन किया है। वीडियो में मुख्य कलाकार बावले छोरों के साथ कमल सिंह पादरेला व खुशबू दहिया ने अभिनय किया है। सोंग को संगीत दिया अकिर्थ पुरोहित उदयपुर, कैमरामैन दीपक छिपा ने। आवो पियाजी सोंग में प्रियसी अपने पति का इंतजार करती हैं, जो उसके ख्याल में रचना बनती उस को बहुत ही बेहतरीन ढंग से वीडियो में दर्शाया गया हैं। इस सोंग के निर्माता व निर्देशन भी रामकिशोर शर्मा ने किया है।
बावले छोरो का न्यू एल्बम सोंग आवो पियाजी यूट्यूब चैनल zee music Rajasthani पर लॉन्च होगा 6 जनवरी को