बेंगलुरु। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन (आईवीएफ) की मुहिम आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ किया गया है। इस फंड में न्यूनतम ₹100 या अधिक बड़े स्तर पर संपूर्ण भारत के वैश्य समुदाय से दान डिजिटल पेमेंट के माध्यम से स्वीकार कर जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई जाएगी। आईवीएफ कर्नाटक स्टेट प्रेसिडेंट बिपिन राम अग्रवाल ने बताया कि इस फंड में नगद भुगतान का कोई प्रावधान नहीं है। दानदाता को रसीद इमेल अथवा व्हाट्सएप के द्वारा तुरंत भेजी जाएगी। अग्रवाल ने बताया कि आईवीएफ द्वारा एकत्रित कोष का सदुपयोग समाज के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की जरूरतों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार एवं व्यवसाय इत्यादि के रूप में कमजोर वर्ग के लोगों को देने के लिए किया जाएगा। अग्रवाल ने कहा कि अधिकाधिक संख्या में समाज के लिए एक टोकन मनी के रूप में दिए जाने वाले योगदान से निश्चित ही समाज के लिए मददगार साबित होगा। उन्होंने इस फंड के शुभारंभ पर आईवीएफ के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, आईवीएफ के सचिव बाबूराम गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता तथा इस रिलीफ़ फण्ड के ऐप निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाने वाले आईवीएफ मुंबई इकाई के अध्यक्ष कांतिलाल मेहता व महेश गुप्ता सहित प्रमुख उद्योगपति गिरीश अग्रवाल, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता व कपिल देव अग्रवाल इत्यादि पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। कर्नाटक के महासचिव डॉ संजीव बंसल ने बताया कि समाज के जरूरतमंदों के लिए बने इस फंड रूपी महान यज्ञ में अपनी-अपनी सहयोग रूपी सामूहिक आहुतियां सभी को प्रदान करनी चाहिए।
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ