बीकानेर। वूमेन पावर सोसाइटी (डब्ल्यू पी एस) के सहयोग से कुणाल लीखा के पिता स्व.प्रमोद लीखा की प्रथम पुण्य तिथि पर वार्ड 43 की आंगनबाड़ी केंद्र के तहत स्लम एरिया के बच्चों व महिलाओं को खाने का सामान वितरित किया गया। इस दौरान वूमन पावर सोसायटी की जिलाध्यक्ष अर्चना सक्सेना, कार्यालय प्रभारी परमजीत कौर, संयुक्त सचिव कैलाश चौधरी व कुणाल लीखा विदुषी मेंदीरत्ता, पूजा मेहंदीरता, प्रोमिला गौतम, मास्टर निर्भय आदि भी मौजूद रहे।
डब्ल्यूपीएस का जरूरतमंदों को सेवा सहयोग..