दिल्ली के विश्‍व पुस्तक मेले में सनातन संस्था की ग्रंथ- प्रदर्शनी का शुभारंभ


नई दिल्ली। यहां के प्रगति मैदान में 4 से 12 जनवरी 2020 के बीच हो रहे विश्व पुस्तक मेले में सनातन संस्था द्वारा आध्यात्मिक ग्रंथों की प्रदर्शनी लगाई गई है। आज दीप प्रज्वलित कर इस ग्रंथ प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। यहां हिंदी के ग्रंथ हाल क्र. 12 ए में स्टॉल क्र. 66-67 पर उपलब्ध हैं, और अंगेजी ग्रंथ हाल क्र. 8-11 में स्टॉल क्र. 268 पर उपलब्ध हैं। सनातन द्वारा विविध विषयों पर ग्रन्थ प्रकाशित किए गए हैं, जैसे अध्यात्म, राष्ट्ररक्षण, धर्म, धर्म पर होने वाले आघात, साधना, धार्मिक कृतियां, आचार पालन, बालसंस्कार, बच्चों का पालन पोषण किस प्रकार करें, आयुर्वेद, इत्यादि। 322 ग्रंथों की 17 भाषाओं में 78 लाख 54 हजार से अधिक प्रतियाँ प्रकाशित हो चुकी हैं | जीवन में आनंद पाने हेतु शास्त्रोक्त धर्म आचरण तथा उचित साधना आवश्यक है । सनातन के ग्रंथ धर्म आचरण एवं साधना का उपदेश देते हैं। 'धर्म' राष्ट्र की नींव है । इस हेतु राष्ट्र जागृति एवं धर्मरक्षा संबंधी ग्रंथ भी हैं । सनातन संस्था से जुड़ी कृतिका खत्री के अनुसार सनातन के ग्रन्थ की प्रमुख  विशेषताएं हैं , कि अध्यात्म सम्बन्धी प्रत्येक कृत्य के विषय में 'क्यों' और 'कैसे' के शास्त्रोक्त उत्तर इन ग्रंथों में उपलब्ध हैं। इनमें वैज्ञानिक परिभाषा में   वैज्ञानिक उपकरणों के लिए परीक्षणों का समावेश किया गया है। बुद्धि से परे का अध्यात्म सिखाने वाले शिक्षण परीक्षण भी इन ग्रंथों में अंतर्भूत किए गए हैं। इस कारण ये परिपूर्ण अध्यात्म सिखाने वाली ग्रंथमालिका है।



Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला