एमएएच के 20वें वार्षिकोत्सव पर ‘राजा हरिश्चंद्र’ ड्रामा 9 फरवरी को


बेंगलूरु। शहर में विविध रचनात्मक एवं सामाजिक सरोकारों के कार्यक्रमों में अग्रणी संस्था अग्रवाल सेवा समिति (ट्रस्ट) द्वारा संचालित महाराजा अग्रसेन हाॅस्पिटल (एमएएच) के गौरवशाली बीसवें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र नामक हिंदी ड्रामा की प्रस्तुति का अभिनव कार्यक्रम होगा। हाॅस्पिटल के अध्यक्ष डाॅ.सतीशकुमार जैन ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा निर्माणाधीन वानप्रस्थ आश्रम एवं अतिथि भवन में यह कार्यक्रम आगामी माह की 9 फरवरी को होगा। उन्होंने बताया कि पर्ल ग्रेनेक्सपो के मुख्य प्रायोजन में अनेक व्यावसायिक घरानों की भी आयोजन में सहयोगी सहभागिता रहेगी। डॉ सतीश के मुताबिक इसी अवसर पर जीवन दायिनी नामक स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा। जिसमें कि, हेल्थ रिलेटेड प्रीवेंटिव हैल्थ केयर टिप्स (बीमारियों की रोकथाम जैसे आलेखों) को सम्मिलित किया गया है।