बेंगलूरु। जोधपुर एसोसिएशन ने बहुरंगी लोकसंस्कृति एवं भोज्य शैली वाले राजस्थान की परम्पराओं को जीवंत करते हुए नववर्ष का स्वागत हल्दी गोठ के पारम्परिक एवं स्नेहिल सामूहिक व्यंजन भोज से किया। आइटी सिटी की गुलाबी ठंड में उमड़े सैकड़ों लोगों ने माहेश्वरी भवन में आयोजित जोधपुर एसोसिएशन के नववर्ष हल्दी गोठ स्नेह मिलन में घी में तर हल्दी गोठ का लुत्फ उठाते हुए एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी। मेहमान नवाजी की विशिष्ट शैली को जीवंतता प्रदान करने वाले इस आयोजन के मुख्य अतिथि दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलूरु मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अशोक कुमार वर्मा थे। एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक व्यास, मंत्री सज्जनराज मेहता, संरक्षक धीरेंद्र कुमार, पदमराज मेहता सहित अन्य पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि सहित अन्य विशिष्ट जनों का पारंपरिक राजस्थानी शैली में अभिनंदन किया। सज्जनराज मेहता ने बताया कि गुणकारी हल्दी जाड़े के मौसम में जब घी के साथ गोठ के रूप में खाई जाती है तब यह औषधिय रूप ले लेती है। एसोसिएशन ने हल्दी से होने वाले इसी स्वास्थ्य लाभ को देखते हुए पिछले कुछ वर्षों से नववर्ष का स्वागत हल्दी गोठ के पारंपरिक व्यंजन से करना आरंभ किया है। आयोजन में 500 से अधिक सदस्य परिवारों ने हर्षोल्लास से भाग लिया। एसोसिएशन की ओर से प्रायोजक धीरेंद्र कुमार, प्रशांत एवं कपिल सिंघी परिवार का सम्मान किया गया। उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार सिंघी, सहमंत्री चेतनराज भंडारी, पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र लोढा, महावीर राज सिंघवी आदि ने व्यवस्थाओं में सहयोग दिया। सहमंत्री प्रशांत सिंघी ने सभी का आभार ज्ञापित किया।
जोधपुर एसोसिएशन ने हल्दी गोठ से किया नववर्ष का स्वागत..