प्रांत स्तरीय अंतर्महाविद्यालय हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता पार्क पेराडाइज में आयोजित


बीकानेर। राजस्थान उत्तर प्रांत की प्रथम प्रांत स्तरीय अंतर्महाविद्यालय हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन मीरा शाखा के आतिथ्य में यहां पार्क पेराडाइज में किया गया।सर्वप्रथम उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि डॉ अनिल श्रीवास्तव, कार्यक्रम अध्यक्ष एवं  रीजनल संरक्षक डॉ एसएन हर्ष, रीजनल पर्यवेक्षक एवं रीजनल मंत्री विनोद आढा, राष्ट्रीय वाईस चैयरमेन डॉ त्रिभुवन शर्मा, प्रांतीय अध्यक्ष विनोद सैन, प्रांतीय संयोजिका अंतर्महाविद्यालय वाद विवाद प्रतियोगिता शशि नरेश चुघ, प्रांतीय वित्त सचिव विश्व बंधु गुप्ता एवं शाखा अध्यक्ष डॉ  दीप्ति वाहल द्वारा मां भारती व स्वामी विवेकानंदजी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन करके किया गया।  प्रांतीय अध्यक्ष विनोद सैन ने आगंतुकों का परिचय एवं स्वागत उद्बोधन दिया। 
प्रांतीय संयोजिका शशि चुघ ने प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी दी। मुख्य अतिथि डॉ अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान परिपेक्ष्य में संस्कार की नितांत आवश्यकता है। उन्होंने वाद-विवाद प्रतियोगिता के विषय की सार्थकता बताई।
प्रतियोगिता में "सशक्त एवं सजग विपक्ष सफल लोकतंत्र के लिए परिहार्य हैं" विषय पर प्रतियोगियों ने पक्ष और विपक्ष में अपने-अपने तर्क दिए। प्रतियोगिता का निर्णय प्रांतीय अध्यक्ष विनोद सैन द्वारा घोषित किया गया। पक्ष में प्रथम स्थान पर जया शर्मा, मीरा शाखा, द्वितीय स्थान अनिल खींचड, गंगानगर शाखा से रहे। विपक्ष में प्रथम स्थान पर चंचल जाजडा मीरा शाखा से, द्वितीय स्थान पर सुनील कुमार गंगानगर प्रताप शाखा से रही। पक्ष-विपक्ष टीम योग में मीरा शाखा की टीम श्री जैन कन्या पीजी महाविद्यालय की टीम प्रथम एवं गंगानगर प्रताप शाखा की टीम डॉ भीमराव अम्बेडकर राजकीय पीजी महाविद्यालय द्वितीय स्थान पर रहीं। सभी विजेता विद्यार्थियों व भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों एवं महाविद्यालयों को प्रांत द्वारा सम्मानित किया गया। विजेता मीरा शाखा की टीम 25 जनवरी 2020 को अलवर में आयोजित होने वाली रीजनल प्रतियोगिता में राजस्थान मध्य प्रांत का प्रतिनिधित्व करेंगी। कार्यक्रम का संचालन विजयश्री, प्रांतीय वित्त सचिव विश्व बंधु गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष डॉ दीप्ति वाहल द्वारा सभी का आभार ज्ञापित किया गया।


Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला