सेवा, परोपकार में जैन धर्मावलंबियों जैसा कोई नहीं : जिलाधीश अभिराम जी. शंकर


जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरित की


मैसूरु। सुमतिनाथ जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ तथा राजेन्द्रसूरी जैन संघ के तत्वावधान में जिलाधीश अभिराम जी.शंकर तथा शहर पुलिस उपायुक्त डॉ.एएन. प्रकाश गौड़ा के निर्देशन में नरसिम्हाराजा पुलिस विभाग के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शिवशंकर, शहर अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मरियप्पा, वीवीपुरम यातायात पुलिस थाना निरीक्षक अरुणा कुमारी, नरसिम्हाराजा पुलिस थाना निरीक्षक टी.शेखर की मौजूदगी में यहां के एन.आर.मोहल्ला केसरे, गोकुलम, तवरेकेरे, चामुंडी पहाड़, मेटगल्ली, बम्बू बाजार, जावा फ़ैक्ट्री, केआर.मील आदि क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री वितरित की गई। सुविधिनाथ राजेन्द्र जैन संघ के अध्यक्ष शान्तिलाल हरण ने शासन व प्रशासन तथा कोविड-19 टीम के सफाई कर्मियों, पुलिसकर्मियों व स्वास्थ्य कर्मियों का संघ की ओर से आभार व्यक्त किया गया। जिलाधीश अभिराम जी. शंकर ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा, जीवदया और परोपकार के क्षेत्र में जैन धर्मावलंबी लोगों का कोई मुकाबला नहीं है। अहिंसा परमो धर्म के सिद्धांतवादी जैन अनुयायी-प्रवासी राजस्थानियों ने वैश्विक महामारी कोरोना और लोक डाउन के मद्देनजर जो सेवाएं दी है, वे वाकई मानव सेवा का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करती है। उन्होंने कहा कि जैन संतों के सानिध्य में  अनेक धार्मिक, सामाजिक संगठनों ने अल्पाहार, भोजन, राशन सामग्री सहित विभिन्न जरूरतों के सामान लोगों को भेंटकर मिसाल कायम की है।  जिलाधीश ने यह भी कहा कि सामाजिक सरोकारों के तहत निश्चित ही यह अनुकरणीय योगदान अन्य समाजों के लिए भी प्रेरणादायी है। उन्होंने सभी दानदाताओं, सहयोगी कोरोना वॉरियर्स की पीठ थपथपाते हुए आभार भी जताया। जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की ओर से सुमतिनाथ जैन संघ, सुविधिनाथ संघ व सभी सेवाभावी संस्थाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर सुमतिनाथ जैन संघ के ट्रस्टी हंसराज पगारिया, सुमतिनाथ नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रवीण लुंक्कड़, सचिव अमित दाँतेवाड़ीया, ललित राठोड़, अमित राठौड़, किशोर जैन, राजेंद्र सूरी नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रकाश झोटा, उपाध्यक्ष भरत गांधीमूथा, सचिव विक्रम हरण, कोषाध्यक्ष राकेश भंडारी, सदस्य नेपाल, मुकेश, कैलाश, महावीर,पार्श्व पद्मावती ट्रस्ट के अध्यक्ष दलीचंद श्रीश्रीमाल सदस्य महावीर भंसाली, रॉयल ग्रुप के चेयरमैन संतोष भंडारी, अध्यक्ष कैलाश भंडारी सदस्य महावीर बोहरा, भरत मौरसिम आदि मौजूद रहे।