उज्जैन, 05 जनवरी 2020। श्रीमहाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित श्रीमहाकालेश्वर नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में श्रीमहाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य दीपक मित्तल की प्ररेणा से 5 जनवरी 2020 की भोजन प्रसादी हेतु 210 किलो तुवर दाल, 200 किलों चावल, 25 किलों नमक दान में प्राप्त हुआ। इसी प्रकार मित्तल की प्रेरणा से ही गुप्त दान के रूप में 15 लीटर सोया तेल के 10 डिब्बें व मुंगफली तेल के 5 डिब्बे प्राप्त हुए।
श्रीमहाकालेश्वर नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में खाद्य सामग्री दान में प्राप्त