"सुलभ" का उद्घाटन, पार्षद खान का किया सम्मान


बेंगलुरु। कर्नाटक हौजरी एवं गारमेंट एसोसिएशन (खागा), चिकपेट क्षेत्र के नगर पार्षद नाजिमा अयूब खान और महानगर पालिका अधिकारियों की सकारात्मक भूमिका का परिणाम गुरुवार को निकल ही गया। हालांकि चिकपेट मेट्रो स्टेशन के समीप गंदगी आलम है ही, फिर भी काफी जदोजहद के बाद खागा के प्रयासों से अयूब खान ने गुंडोपंत स्ट्रीट के नाके पर सुलभ शौचालय का विधिवत उदघाटन कर जनता को समर्पित किया।  मेट्रो स्टेशन चिकपेट के समीप शौचालय निर्माण से हर नागरिक को सुविधा मिलेगी, इसमें भी महिलाओं को विशेष सुकून मिलेगा। खागा के अध्यक्ष डूंगरमल चौपड़ा ने बताया कि पूर्व अध्यक्ष सज्जन राज मेहता के विशेष प्रयासों से क्षेत्र के नागरिकों को यह सुविधा सुलभ हुई। आज खागा के पूर्व अध्यक्ष सज्जन राज मेहता, मंत्री प्रकाश भोजाणी, उपाध्यक्ष रणजीत बोथरा, पहाड़सिंह राजपुरोहित, सहमंत्री सिद्धार्थ जैन, कोषाध्यक्ष छगन जैन, पूर्व अध्यक्ष उम्मेदमल बुचा, मनोज गर्ग, दिलीप जैन, गौतम पोरवाल ने अयूब खान के कर कमलों से विधिवत उद्घाटन कराया। साथ ही खागा के मंत्री प्रकाश भोजाणी, रणजीत बोथरा व सज्जनराज मेहता ने अयूब खान का सम्मान किया। प्रकाश भोजाणी ने पार्षद खान को क्षेत्र की अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया। सज्जनराज मेहता ने अयूब खान, बीबीएमपी व नम्मा मेट्रो के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर खागा कार्यकारिणी सदस्य उगम काँटेड, गिरधारी लाल, राजूसिंह राजपुरोहित व कल्पेश सेठ भी उपस्थित थे।