उज्जैन, 12 जनवरी। केन्द्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल सपत्निक उज्जैन धार्मिक यात्रा हेतु पधारे इस अवसर पर समिति सदस्य एवं पुजारी आशीष शर्मा द्वारा उज्जैन की वर्षों पुरानी मांग जिसमें उज्जैन से काशी के बीच सीधी सेवा महाकाल एक्सप्रेस के नाम से प्रारंभ किये जाने हेतु कहा गया। जिस पर मंत्री गोयल द्वारा मौके पर ही उन्होंने डी.आर.एम. रेल्वे को शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने व महाशिवरात्रि 21 फरवरी 2020 से महाकाल एक्सप्रेस उज्जैन से काशी के बीच प्रारंभ करने हेतु निर्देश दिये। गोयल ने परिसर का भ्रमण किया सभामंडप आदि के कार्य को देखकर प्रसन्न हुए। भ्रमण के दौरान सांसद अनिल फिरोजिया, रेल्वे के वरिष्ठ अधिकारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरके.तिवारी आदि उपस्थित थे।
उज्जैन से काशी के बीच चलेगी महाकाल एक्सप्रेस
• Just Rajasthan Team