यूवाचार्य अभयदासजी महाराज का लिया आशीर्वाद


चैनई। श्री बाबा रामदेव सर्व समाज भक्त मण्डल चैनई के संयुक्त तत्वावधान मे पाँच दिवसीय रूणेचा के श्री रामदेवजी लीलामृत अमृत कथा का आयोजन साहुकारपेट स्थित कनिका परमेश्वरी कालेज मे हुआ। जिसमें राजस्थान के तख़्त गढ़ से यूवाचार्य अभयदासजी महाराज के पावन सानिध्य में अपने श्रीमुख से बाबा रामदेवजी महाराज की मायड मारवाड़ी भाषा में कथा का वाचन किया। इस दौरान नारायण सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. केशरसिंह राजपुरोहित गादाणा व रामलाल सुथार ने मेवाड़ की पगड़ी ओर दुपट्टा से स्वागत अभिनन्दन किया।  अभयदासजी ने डॉ. केशरसिंह गादाणा को बाबा रामदेव जी महाराज की स्मृति चिन्ह ओर दुपट्टा देकर आशीर्वाद दिया। नारायण सेवा संस्थान का भी ज़िक्र किया, व्यासपीठ से महाराजजी ने कहा, नर सेवा ही नारायण सेवा विषयक प्रकाश डाला। आयोजक मण्डल के गोरधनसिंह राजपुरोहित भागली पुरोहितान, गौ सेवक मोतीसिंह राजपूत, डारविन शर्मा, हरिओम, रणजीत सहित कई समाज के बन्धु उपस्थित थे। प्रोग्राम का संचालन जोधपुर से चन्दनसिंह राजपुरोहित, चैनई से डारविन शर्मा एवं मोतीसिंह राजपुत ने किया।


Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला