आचार्य लोकेशमुनिजी स्पेन में इंटरनेशनल एक्सिलेंस अवार्ड 2020 से समान्नित होंगे


स्पेन में आचार्य लोकेश ‘अंतराष्ट्रीय  अंतरधार्मिक शांति सम्मेलन' को संबोधित करेंगे



नई दिल्ली। वर्ल्ड ओर्गनाइजेशन फॉर पीस द्वारा स्पेन में आयोजित होने वाले ‘अंतराष्ट्रीय  अंतरधार्मिक शांति सम्मेलन’ में अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक आचार्य डॉ लोकेशजी ‘इंटरनेशनल एक्सिलेंस अवार्ड 2020’ से समान्नित होंगे।  विश्व में अहिंसा, शांति, सद्भावना की स्थापना तथा नैतिक व मानवीय मूल्यों के उत्थान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए आचार्य डॉ लोकेश जी को समान्नित किया जा रहा है। स्पेन के मैड्रिड शहर में 27 फ़रवरी, 2020 को आयोजित होने वाले ‘अंतराष्ट्रीय  अंतरधार्मिक शांति सम्मेलन’ में विश्व के प्रमुख धर्मों के प्रतिनिधि भाग लेंगे जिसमे हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बोद्ध, यहूदी, पारसी आदि धर्मों के प्रमुख शामिल रहंगे। इस अवसर पर अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक आचार्य लोकेशजी को ‘इंटरनेशनल एक्सिलेंस अवार्ड 2020’ से समान्नित किया जाएगा । गौरतलब है कि आचार्य लोकेशजी ‘अंतराष्ट्रीय  अंतरधार्मिक शांति सम्मेलन’ को विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्बोधित कर विश्व जन मानस का मार्गदर्शन करेंगे तथा भारतीय संस्कृति व जैनधर्म का गौरव बढ़ाएँगे। उल्लेखनीय है कि सर्वधर्म समन्वय के प्रतीक आचार्य डॉ लोकेशजी को इससे पूर्व भी भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव पुरस्कार, संयुक्त राष्ट्रसंघ में भारत गौरव, लंदन पार्लियामेंट में एम्बेसडर ऑफ़ पीस, कैलिफ़ोर्निया की असेम्बली में “की टू सिटी” अवार्ड तथा गुलजारीलाल नन्दा राष्ट्रीय नैतिक पुरूस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। वर्ल्ड ओर्गनाइजेशन फॉर पीस के सेक्रेटरी जनरल (एशिया) भास्कर प्रकाश से प्राप्त जानकारी के अनुसार ‘अंतराष्ट्रीय  अंतरधार्मिक शांति सम्मेलन’ आयोजन विभिन्न धर्मों के प्रमुखों को एक साथ लाकर विश्व शांति और सद्भाव स्थापित करने के लिए एक ही मंच से साझा संवाद स्थापित करने हेतु किया जा रहा है।साथ ही, उन्होने बताया कि विभिन्न पृष्ठभूमि से संबंधित लोगों के लिए एक ऐसी जगह बनाना है और हम उन्हें दुनिया भर से उनके सम्मानित क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सुविधा प्रदान करना है


Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला