बेंगलुरु। यहां चंद्रा लेआउट में नगरदेवी अन्नमादेवी उत्सव में शहर के प्रमुख समाजसेवी, गौभक्त महेंद्र मुणोत ने बतौर अतिथि शिरकत की। सुरेश टपरावत ने बताया कि उन्होंने अन्नमा देवी की विधिवत पूजा में भाग लेकर अन्नदानम कार्यक्रम की भी शुरुआत की। इस अवसर पर वेदिके के प्रमुख द्वारा महेंद्र मुणोत का मैसूर फेंटा व शॉल, माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया।
अन्नमादेवी उत्सव में शामिल हुए महेंद्र मुणोत, हुआ सम्मान
• Just Rajasthan Team