बेंगलुरु। महिलाओं को हर क्षेत्र में सुकार्य कर अपनी एक पहचान बना पाने में सक्षम बनाने के उद्देश्य से स्थापित संस्था 'प्रयास' द्वारा नारी सशक्तिकरण हेतु विभिन्न कलाओं के माध्यम से पारंगत बनाने हेतु हास्य व्यंग्य, अंताक्षरी के माध्यम से एक कार्यशाला पूर्ण हुई। रिचमंड रोड स्थित स्पाइस क्लब में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रयास की अध्यक्ष किरण नागोरी द्वारा पूरे वर्ष में किये गए कार्य कौशल, विभिन्न प्रशिक्षण एवं आगामी वर्ष की कार्यशालाओं की जानकारी दी गई। रेखा कुहाड़, रीना गादिया ने सभी का स्वागत किया। महिला हितों में अग्रणी समाजसेविका एवं प्रयास की मार्गदर्शिका त्रिशला कोठारी ने बताया कि माताओं की कार्यशाला तब तक शायद अधूरी रहती है जब तक उनकी संताने व्यवहार कुशल एवं संस्कार संपन्न ना हो। उन्होंने बताया कि 'प्रयास' द्वारा ही इसी श्रृंखला में बच्चों के लिए भी नव वर्ष में आगामी वर्ष में 'प्रयास लिटिल चैंप्स' जिसमें 7 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों को कई तरह के अलग अलग क्षेत्र में कुशल वक्ता, सफल श्रोता, होनहारी, तैराकी, उनका वाक चातुर्य, उनका आपसी परिचय इस तरह के अनेक प्रशिक्षण दिए जायेंगे। त्रिशला कोठारी के मुताबिक प्रयास के इस सेमीनार में लगभग 200 महिलाओं ने भाग लिया एवं आगामी वर्ष हेतु रजिस्ट्रेशन भी करवाया। प्रयास द्वारा जीवदया हेतु 51000 की राशि जैन समाज की सेवा में अग्रसर जानीमानी संस्था मातृछाया जैन महिला संगठन को दिए गए। कार्यक्रम के अंत में सभी को धन्यवाद कमेटी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं को आरती गादिया, सोनिया बाफना, डिंपल बाफना, रीना गादिया, शानू बाफना ने सुन्दर तरीके से संचालित किया। कामयाब जिंदगी के लिए सही समय पर सही मार्गदर्शन का प्रयास का छठा सेमिनार हर्षोल्लास से परिपूर्ण हुआ।
प्रयास का फेरवेल कार्यक्रम हर्षोल्लास से संपन्न, त्रिशला कोठारी ने दी जानकारी