लालसोट में सेमिनार आयोजित
जयपुर। दौसा जिले लालसोट में अग्रवाल धर्मशाला में हेल्प इंडिया ऑनलाइन संस्थान का सेमिनार आयोजित हुआ। राजस्थान के प्रथम ऐक्टिव सिटी हेड व लेवल 5 के अचीवर आमीन अली नागौरी, जयपुर ने बड़ी संख्या में उपलब्ध हेल्प इंडिया संस्थान के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2020 में 1 करोड़ सदस्यता के लक्ष्य के साथ नवीनतम कलेवर में हेल्प इंडिया अपने सदस्यों के रोजगार-नोकरी, सहायता, शिक्षा व स्वास्थ्य के साथ सरकार के साथ मिलकर प्रीवेंटिव हेल्थ पर बड़ा कार्य प्रारुप की योजना बना रहा है। डीएमआईटी तथा होम गैलरी सदस्यों के रोजगार के साथ अनेक योजनाओं में कार्य प्रारम्भ किया। आमीन अली नागोरी ने कहा कि अप्रैल माह में ई-गवर्नर्स का बहुत बड़ा पोर्टल प्रारम्भ हो जाएगा। सदस्यों के सोशल मीडिया प्रोफाइल मजबूत के साथ संस्थान के कार्यो से सामाजिक समरसता व राष्ट्रीयता के कार्यो पर बल मिलेगा। इस मीटिंग में रामवतार स्वामी, मुकेश लोधी, मीठालाल बंसीवाल के साथ डीएमआईटी एक्सपर्ट पीसी शर्मा ने भी सम्बोधित किया। सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी के अलावा आसपास विभिन्न क्षेत्रों के लोग शामिल हुए।