कोरोना ; अब तक 47, 8 नए पॉजिटिव मरीज


न्यूज डेस्क । वैश्विक महामारी पर मध्यप्रदेश से अप्डेट्स आ रही है, यहां कोरोना के 8 नए मरीज पॉजिटिव मिले हैं। जानकारी के अनुसार
इंदौर में 7 व उज्जैन में 1 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उल्लेखनीय है कि एमपी में कोरोना के 47 मरीज अब तक सामने आ चुके हैं। इनमें इंदौर ममें 27 पॉजिटिव,1 की मौत तथा उज्जैन में 5 पॉजिटिव व 2 की मौत। 
भोपाल में 3 पॉजिटिव, जबलपुर ममें 8, ग्वालियर में 2 व शिवपुरी 2 पॉजिटिव रोगी मिले हैं।