कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी


बीकानेर। होटल उद्योग उत्थान संस्थान द्वारा कोई भूखा ना सोए के भाव से कोरोना वायरस से पूरे राष्ट्र में फैली महामारी के दौरान केंद्र सरकार द्वारा घोषित लोकडाऊन के कारण जरूरतमंद परिवारों को भोजन उपलब्ध करवाने हेतु एसोशियेशन के अध्यक्ष मो सलीम सोढा के नेतृत्व में खाने के पैकेट की गाड़ी रवाना की गई। एसोशियेशन के सचिव डॉ प्रकाशचंद्र ओझा ने बताया कि पूर्व में जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम के साथ नगर विकास न्यास सभागार में होटल एसोशियेशन के साथ हुई बैठक में हुए महत्त्वपूर्ण फैसलों के बाद प्रशासन के आव्हान पर आज 250 खाने के पैकेट जरूरतमंदों को उपलब्ध करवाने हेतु भिजवाए गए। यह पैकेट खान कोलोनी, रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र में आवास कर रहे पात्र श्रमिकों को उपलब्ध करवाए गये। द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि होटल एसोशियेशन द्वारा लोकडाऊन अवधि तक यह भोजन वितरण का कार्य अनवरत जारी रहेगा। इस अवसर पर एसोशियेशन के कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, अजय मिश्रा, आदिल सोढा, मोंटू सोढा, अजहर पंवार, शहाबुदीन पंवार, साहिल सोढा, सावन पारीक, राजेश चांडक, प्रेमचंद अग्रवाल, इकबाल समेजा, राकेश चलाना, राजेश गोयल, यश अग्रवाल सहित होटल एसोशियेशन के पदाधिकारी, सदस्य उपस्थित हुए तथा होटलों के कर्मचारियों ने अपना भरपूर योगदान दिया।