कोरोना ; जरुरतमंद लोगों की दोस्त बनी दोस्ती सेवा समिति, ड्यूटी मानकर करा रहे हैं सैकड़ो को भोजन..


न्यूज डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते देशभर मे लॉक डाउन है, तभी से अनेक सामाजिक कार्यकर्ता एवं संस्थाएं अपने-अपने स्तर पर विभिन्न प्रकार से जरूरतमंदों को सेवाएं दे रही हैं, यानी अपना धर्म  निभाते हुए जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाने के लिए कमर कस ली गई है। ताकि इस महामारी में मानव जाति को खाने पीने की कोई कमी ना आने पाए। इसी प्रकार बीकानेर संभाग मुख्यालय  में भी विभिन्न संस्थाएं आगे आकर जरूरतमंद लोगों को भोजन सामग्री के साथ खाने के पैकेट भिजवाने का काम कर रही है। दोस्ती सेवा समिति रामपुरा बस्ती द्वारा प्रतिदिन दोनों समय 500 से 650 लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है । समिति  के अध्यक्ष गट्टू मामा ने बताया कि पूरी साफ-सफाई और गुणवत्ता के साथ खाने पीने के सामान बनाए जा रहे हैं। भोजन के पैकेट बनाने के लिए समिति ने विशेष रूट बनाकर और ड्यूटी चार्ट बनाकर यह भोजन पैकेट भिजवाने के लिए दल बनाए हैं। समिति  के दीपक सिंघल व श्याम सुंदर बिश्नोई ने बताया कि समिति का उद्देश्य इस भयंकर संकट के समय क्षेत्र के जिन भी लोगो को  भोजन की जरूरत है ।उन तक हर संभव प्रयास कर भोजन पहुंचाया जाना है ।साथ ही उन्होंने कहा की संस्थान के पदाधिकारी आने वाले दिनों में इस व्यवस्था को और सुचारू बनाने के लिए अपने सदस्यों को आगे आने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं । ओम विश्नोई और लालचंद बिश्नोई ने बताया इस कार्य के लिए दिन में सदस्यों की बैठक भी आयोजित की जाती है। जिसमें आने वाले सुझावों पर विचार विमर्श कर और बेहतर कार्य करने का प्रयास किया जा रहा है। समिति के हरि सिंह बड़गुजर एवं नीटू बताते है कि समिति ने रविवार को 450 भोजन के पैकेट और सोमवार को 621 भोजन के पैकेट रामपुरा, लालगढ़ एवं मुक्ताप्रसाद क्षेत्र में वितरित किए हैं। समिति कोरोना वायरस के इस संकट में अपना सामाजिक सरोकार निभाने से पीछे नही हटेंगी।जरूरतमंद लोगों तक हरसंभव मदद पहुचाने का प्रयास करेगी। समिति के अध्यक्ष गट्टू मामा के साथ ओम विश्नोई, श्याम सुंदर विश्नोई, दीपक सिंघल, हरि सिंह बड़गुजर, लाल चंद विश्नोई, नीटू सहित समिति के समस्त सदस्य इस नेक कार्य मे जूटे है।