वंदे भारत मिशन के तहत बीकानेर आएंगे अप्रवासी भारतीय, होटल बसंत विहार को किया गया सेनिटाइज


बीकानेर। भारत सरकार द्वारा वंदे भारत मिशन के तहत अप्रवासी भारतीयों को भारत बुलाया जा रहा है। इसी कड़ी में लगभग 8500 अप्रवासी भारतीय राजस्थान आ रहे है। इन सभी को राजस्थान के उन 5 शहरों में क्वारेंटिंन किया जाएगा, जहां कि एयरपोर्ट हैं। राजीव शर्मा ने बताया कि इनमे से करीब एक हजार अप्रवासी बीकानेर भी आ रहे है। इन अप्रवासी भारतीयों को 3 कैटेगरी में विभाजित किया गया है। जो टॉप कैटेगरी के प्रवासी है उन्हें बीकानेर में होटल बसंत विहार, होटल लालगढ़ पैलेस तथा नरेंद्र भवन होटल में रोका जाएगा। शर्मा के मुताबिक इन सभी का कोरोना टेस्ट हो चुका है व नेगेटिव है, फिर भी एहतियात के तौर पर इन्हें 14 दिनों के पेड क्वारेंटिंन में रखा जाएगा। इसी कड़ी में गुफा मंदिर सेवा समिति व टीम महावीर रांका द्वारा होटल बसंत विहार को फायर सेफ्टी अफसर रूप सिंह व राजीव शर्मा के नेतृत्व में सेनिटाइज किया गया। शर्मा ने बताया कि टीम में हर्ष जग्गी, सतीश शर्मा, महेंद्र कट्टा, दीपक गुप्ता, गौरव जैन, गौरीशंकर वर्मा व जयेश शर्मा की टीम ने सेनिताइजेशन का कार्य किया। होटल बसंत विहार के जनरल मैनेजर जगदीश सोलंकी व होटल स्टाफ भी मौजूद था।



Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला