कोरोना लॉक डाउन ; होटल व्यवसायी देंगे हर संभव मदद


बीकानेर। बीकानेर होटल व्यवसयी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एक स्वर में जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम को विश्वास दिलाया कि कोरोना वायरस संकट के दौरान जिला प्रशासन होटल व्यवसायियों को जो भी जिम्मेदारी देगा उसे  पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी के साथ निभाएंगे। पदाधिकारियों ने कहा कि संकट के इस समय में व्यवसायी प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़े रहेंगे। सरकार और प्रशासन का जो भी आदेश मिलेगा उसकी पालना की जाएगी। होटल व्यावसायियों ने कहा कि हम सबका यह नैतिक दायित्व है कि ऐसे में हम से जो भी बन पड़ेगा उसे करेंगें। होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शनिवार को नगर विकास न्यास कार्यालय के सभागार में जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम को यह विश्वास दिलाया।उन्होंने कहा कि आपदा के समय  चिकित्सकों या पैरामेडिकल स्टाफ को होटल में ठहराने की व्यवस्था हो अथवा जिला प्रशासन द्वारा गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों को फूड पैकेट वितरण करवाने की बात, होटल व्यवसायी प्रत्येक काम में प्रशासन के साथ हैं । गौतम ने कहा कि वर्तमान में ऐसी कोई जरूरत नहीं है परंतु आप यह मानसिकता बना लें कि अगर जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए भोजन की आवश्यकता पड़े तो आप अपने स्तर पर किचन प्रारंभ कर भोजन के पैकेट उपलब्ध करवा दें। यह थे उपस्थित- वासुदेव सिंह, मोहन सिंह, आदिल खान, मणिराज सिंह, अशोक कुमार शर्मा,  प्रधुम्न सिंह, विष्णु भोजक, डाॅ. प्रकाश ओझा, विनोद गोयल, पियुष सेठी,  राहुल सिंह, अशोक कुमार, जय प्रकाश, देव किसन, मौ. अयुब, राकेश चलाना, अब्दुल सोढा, गजानन्द पुरोहित, राजेश चांडक, मकबूल हसन, अजय मिश्रा, डी पी पच्चिसिया, सावन पारिक, गोपाल अग्रवाल, राजेश गोयल  के साथ अन्य होटल व्यावसायी तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ए एच गौरी, न्याय सचिव मेघराज सिंह मीणा, भवरू खां आदि उपस्थित थे।


Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला