ब्राम्हण महाकुंभ का आयोजन 23 को भोपाल में


भोपाल। सर्व कल्याणकारी ब्राह्मण संघ के तत्वावधान में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सर्व ब्राह्मण समाज के विशाल राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन रविवार, 23 फरवरी को होने जा रहा है। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राजीव शुक्ला के नेतृत्व में इस कार्यक्रम में देश के करीब 22 राज्यों से ब्राह्मण समाज के उद्योगपति, शिक्षाविद व गणमान्यजन सहित बड़ी संख्या मेंब्राम्हण पहुंचेंगे। आयोजन से जुड़े चेतन चतुर्वेदी ने बताया कि श्यामला हिल्स स्थित पॉलिटेक्निक बालिका छात्रावास मैदान में दोपहर 12:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित इस कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के लोग एक मंच से आगे बढ़ने-बढ़ाने सहित विविध विषयों पर मंथन करेंगे। ब्राम्हणों की एकता स्वरूप इस वृहद स्तर के पहले ब्राम्हण महाकुंभ में विप्र एक्ट के गठन व ब्राह्मण कल्याण बोर्ड के गठन का प्रारूप तैयार कर सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। चतुर्वेदी के मुताबिक 29 राज्यों व 747 जिलों को मिलाकर एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा जिसमें देश के किसी कोने में बैठे ब्राम्हण व्यक्ति की समस्या के समाधान का हर संभव प्रयास होगा। उन्होंने अधिकाधिक ब्राम्हण समाज के लोगों को इस महाकुंभ में शामिल होने की अपील भी की है। चतुर्वेदी के मुताबिक भोपाल आने वाले सभी विप्रजनों के लिए आवागमन एवं भोजन आदि की व्यवस्था भी की गई है।




Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला