कोरोना : मार्केट में वायरल हो रही एक फेक न्यूज से हलचल !

 


न्यूज़ डेस्क। फर्स्ट इंडिया न्यूज के नाम से हो रही वायरल,
चैनल की ब्रेकिंग न्यूज की नकल कर वायरल की गई निम्नलिखित खबर। 
"31 मार्च तक राजस्थान सरकार ने सभी नेटवर्क बंद करने का लिया फैसला"।
पहले भी कई बार शरारती तत्व कर चुके ऐसी शरारत।
...लेकिन इस बार मामले को लिया गया गंभीरता से 
क्योंकि असामाजिक एवं अपराधिक तत्वों द्वारा इस प्रकार झूठी अफवाहें फैलाने और कोरोना की आपदा के समय जनता को भ्रमित एवं सरकार की छवि खराब करने की हुई कोशिशें इसलिए फर्स्ट इंडिया न्यूज़ के क्राइम रिपोर्टर ने ज्योतिनगर थाने में दर्ज कराई FIR, IT एक्ट की धारा 66 (सी ) के तहत दर्ज हुआ मुकदमा, IPC धारा 420 और 188 के अंतर्गत भी दर्ज हुआ मुकदमा।
सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर गलत सूचना छल और बदनीयत से फैलाने का आरोप। 
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने भी गंभीरता से लिया मामले को SHO सुधीर कुमार उपाध्याय कर रहे मामले की जांच।
जयपुर पुलिस पहले से ही ऐसे मामलों में पिछले कुछ दिनों से कर रही गिरफ्तारियां।