कोरोना ; मिला पॉजिटिव मरीज, हड़कम्प-हाई अलर्ट, सतर्क हुआ चिकित्सा विभाग

 


न्यूज डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना का कहर बरकरार है, राजस्थान के अलवर जिले में कोरोना वायरस का एक मरीज पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है और चिकित्सा विभाग और सतर्क हो गया है । हाई अलर्ट कर दिया गया है। और जिस गांव में  पॉजिटिव मिला है उस गांव की गहनता से स्कैनिंग शुरू कर दी गई है। घर-घर जाकर स्कैनिंग की जा रही है अलवर चिकित्सा प्रशासन ने कोरोनावायरस से पीड़ित युवक को जयपुर रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार आज देर शाम आई जांच रिपोर्ट में एक युवक के पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक बहरोड़ के मिलकपुर का रहने वाला है यह अपने झुंझुनू निवासी एक साथी के साथ फिलीपींस से 18 मार्च को आया था । 29 मार्च को झुंझुनू के युवक के पॉजिटिव आने के बाद तुरंत ही अलवर के बहरोड़ के मिलकपुर निवासी युवक को सरकारी एंबुलेंस  से अलवर लेकर आए और इसकी जांच के लिए सैंपल भेजे गए जहां देर शाम आज इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है । इसके बाद प्रशासन ने हाई अलर्ट कर दिया है। अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील चौहान ने बताया कि अब गांव को घेर कर गहनता से स्कैनिंग की जाएगी और एक एक घर में स्कैनिंग की जाएगी । एक टीम पहले से ही वहां लगी हुई है और अलवर से भी टीम भेजी गई है । दो परिवारजनों को आज अलवर के सामान्य अस्पताल में भर्ती किया गया है इनको आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। यह युवक कितने लोगों के संपर्क में आया इस बात का खुलासा सर्वे के दौरान पता चलेगा। झुंझुनू से आए युवक को पॉजिटिव  आया था जब आया तो इसकी दोबारा जांच हुई और पॉजिटिव पाई गई और अब उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार यह दोनों साथी जयपुर एयरपोर्ट से एक ही गाड़ी में रवाना हुए। यह युवक मिलकपुर अपने गांव रुक गया फिर उसके बाद झुंझुनू वाला साथी अपने गांव चला गया। उन्होंने बताया कि अब तक 128 सैंपल लिए गए हैं जिनमें से 99 की रिपोर्ट आ गई है।


Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला