बीकानेर। नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिख कर माँ अन्नपूर्णा रसोई पुन: शुरू करवाने की मांग की है। पूर्व चैयरमेन रांका ने पत्र में लिखा है कि भाजपा सरकार द्वारा माँ अन्नपूर्णा रसोई गरीब तबके व मजदूर वर्ग के लिए प्रारंभ की गई थी, जो फिलहाल कुछ माह से बंद है। लोकडाउन जैसी परिस्थितियों में गरीब तबके के मजदूर आदि लोग भूखे सो रहे हैं उनके लिए अन्नपूर्णा रसोई योजना वरदान साबित होगी। गौरतलब है कि अन्नपूर्णा सेवा योजना के तहत मात्र पांच रुपए में नाश्ता व आठ रुपए में भोजन उपलब्ध करवाया जाता था, जो कि मजदूरों के लिए काफी फायदेमंद साबित हुई थी।
रांका ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र- अन्नपूर्णा रसोई योजना शुरू करवाने की मांग की