शहर में घूम कर गौतम ने व्यापारियों से की समझाइश होम डिलीवरी करवाने के दिए निर्देश, कालाबाजारी की तो होगी कार्रवाई


बीकानेर। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने शनिवार को शहर में घूम कर विभिन्न किराना व्यवसायियों से बातचीत कर उन्हें समझाइश की कि वे अधिक से अधिक ग्राहकों को मोबाइल से संपर्क कर आर्डर ले लें ताकि लोग आवश्यक सामान खरीदने के लिए बाजार में ना आए। दुकानदार अपने व्हाट्सएप नंबर और टेलीफोन नंबर दोनों ही दुकान के बाहर बड़े अक्षरों में चस्पा कर दें। जिला कलक्टर की समझाइश का असर भी अब दिखने लगा है। दुकानदार अपना मोबाइल नंबर आदि दुकान के बाहर लिखने लगे हैं। साथ ही दुकान के बाहर गोल चक्कर अलग-अलग कलर से बनाए  हैं ताकि ग्राहक दूर दूर खड़े होकर सामान ले। दुकानदारों ने बातचीत में जिला कलक्टर से आग्रह किया कि कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा उनके सर्विस बॉय को रोका जा रहा है। जिला कलक्टर ने कहा कि पुलिस को स्पष्ट निर्देश दे दिए गए हैं कि परचून का सामान पहुंचाने वाले सर्विस ब्वॉय को नहीं रोका जाए ।
जिला कलक्टर ने कोटगेट, सिटी कोतवाली, बड़ा बाजार, तेलीवाडा, जस्सूसर गेट, पावर हाउस चैराहा के पास स्थित दुकानदारों से बातचीत की ।पुलिस चैराहे पर स्थित दुकानदार ने आग्रह किया कि आपका संदेश समाचार पत्रों में पढते ही मोबाइल नंबर दुकान के बाहर लिखा दिया है और अब मैं घर पर ही सामान भेज रहा हूं।  जिला कलक्टर ने सभी परचून व्यापारियों से आग्रह किया कि वे इस समय किसी भी स्थिति में कालाबाजारी ना करें, अगर कालाबाजारी करते हुए कोई पाया गया तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बीकानेर का डिलीवरी ब्वॉय कंसेप्ट अब पूरे राज्य में पिछले 3 दिनों से परचून का सामान घर पर पहुंचाने के लिए जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम द्वारा की गई व्यवस्था बीकानेर में सफल हो रही है और लोग अब दुकानदारों को व्हाट्सएप पर अथवा फोन करके बता रहे हैं कि यह सामान भेज दें। जिला कलक्टर ने 4 दिन पूर्व व्यापारियों से हुई एक बैठक में कहा था कि वह सामान घर पर डिलीवर करवाएं।आप इस संबंध में डिलीवरी ब्वॉय को लिख कर दे दें ताकि डिलीवरी बॉय को पुलिस द्वारा नहीं रोका जाए। बीकानेर की यह व्यवस्था अब पूरे प्रदेश में लागू कर दी गई है, इस बारे में राज्य सरकार द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।



Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला