शराब समझकर सेनेटाईजर पीने वाले कैदी की मौत

 


केरल। गलती से शराब समझकर कथित तौर पर सेनिटाइजर पीने वाले एक कैदी की जिला अस्पताल में मौत हो गयी। जेल अधिकारियों के मुताबिक 18 फरवरी से रिमांड कैदी के तौर पर यहां जेल में बंद रमनकुट्टी को बेहोश होने पर मंगलवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह जेल में बेहोश हो गया था।