शिक्षा हाई स्कूल में बांटे मास्क, संक्रमण रोकथाम की दी जानकारी


बीकानेर। शिवबाड़ी स्थित संभाग मुख्यालय के निजी क्षेत्र की अग्रणी एवं श्रेष्ठतम शिक्षण संस्थान शिक्षा हाई स्कूल में कोरोनो वायरस का संक्रमण न फैले इसलिए मास्क का वितरण किया गया। शाला प्रिंसिपल सीमा वालिया ने बताया कि विद्यार्थियों को मास्क वितरण के साथ उन्हें संक्रमण न फैले इसके उपाय भी बताए गए। शिक्षा हाई स्कूल चैयरमेन रोचक गुप्ता ने विद्यार्थियों को छींकते व खांसते समय मुंह पर हाथ अथवा रुमाल रखने, दिन में 5-6 बार हैंडवॉश करने तथा कोई भी चीज खाने से पहले हाथ साफ रखने के लिए कहा गया।