बेंगलुरु। वैश्विक महामारी कोरोना व लॉक डाउन की वजह से देश में सबसे ज़्यादा मजदूर वर्ग पीड़ित है, उनके अन्धकारमय जीवन को थोड़ा सा उजियारे की ओर ले जाने का काम अखिल भारतीय परिषद राजेन्द्र महिला परिषद ने किया है। महिला परिषद द्वारा इस संकट की घड़ी में जरूरतमंदों की व्यापक स्तर पर मदद कर रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को सहयोग इक्यावन हजार रुपए की राशि का चेक प्रदान किया गया। जो कि गरीब वर्गों के लोगों को गेहूं, चावल, तेल आदि ज़रूरतमंद सामग्रियों को उपलब्ध करवाएँगे। प्रमुख समाजसेविका एवं महिला परिषद् की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रेमा बेन गांधी मुथा तथा मंत्री मधु बेन ओस्तवाल ने बताया कि भगवान महावीर प्रभु के जन्म कल्याणक अवसर इक्यावन हजार रुपये का चेक आरएसएस के पदाधिकारी कांतिलाल राठौड़ को प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि घर-घर में राशन सामग्री जरूरतमंद गरीब मजदूर वर्ग के लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा।
अखिल भारतीय राजेंद्र महिला परिषद बेंगलुरु द्वारा आरएसएस को राहत कोष में इक्यावन हजार रुपये का सहयोग