न्यूज डेस्क। राजस्थान के सीकर जिले के खण्डेला थाना पुलिस ने गश्त के दौरान बाईपास रोड खण्डेला पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी के कब्जे से Chlorpheniramine Maleate & Codeine Phosphate Syrup100ml XCUF syrup की 73 प्लास्टिक की शीशियां बरामद की, जिसमें नशीली दवाई भरी हुई थी। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। एसपी डॉ गगनदीप सिंगला के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी घनश्याम पुत्र जुगल किशोर (28) दिनारपुरा थाना खण्डेला का रहने वाला है, जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट मे प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जिस ने पूछताछ में नशे के आदि लोगों को ये दवाईयां बेचना बताया।