न्यूजडेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लॉक डाऊन के दौरान कोरोना पॉजिटिव जावेद, जो कि इंदौर में हुई पत्थर बाजी का आरोपी है, एक दिवस पूर्व जबलपुर से मौका पाकर फरार हो गया था। उसे नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा स्थित मदनपुर चेक पोस्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया। जावेद जबलपुर से फरार हुआ था। आरोपी जावेद इंदौर के पत्थरबाजों में से शामिल है एवं कोरोना वायरस का मरीज है। जावेद थाना तेंदूखेड़ा के अंतर्गत ग्राम मदनपुर जोकि रायसेन जिले की सीमा से लगा हुआ है। नरसिंहपुर जिले की लास्ट बॉर्डर है, मदनपुर जहां पर बना हुआ है। चेक पोस्ट भोपाल हाईवे पर स्थित है।मदनपुर कोटवार एवं पुलिसकर्मी पटवारी शासकीय कर्मचारियों की ड्यूटी तैनात थी।