कोरोना ; चीन से बड़ी खबर, जानिए अगले चार हफ्ते ..?


न्यूज डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना के जन्मदाता चीन से बड़ी खबर आ रही है, जी हां चीन के ही सबसे बड़े कोरोना वायरस एक्सपर्ट का दावा है कि अगले 4 हफ्तों में सबकुछ सामान्य हो जाएगा..। यानी दुनियाभर में कोरोना वायरस के खौफ के बीच चीन से आई यह अच्छी खबर  पूरे विश्व के लिए ही अच्छी खबर है। पता चला है कि चीन के सबसे बड़े कोरोना वायरस एक्सपर्ट ने दावा किया है कि अगले 4 हफ्तों में पूरी दुनिया पहले जैसी हो जाएगी। एक्सपर्ट का मानना है कि अगले 4 हफ्तों में इसमें गिरावट आएगी। अर्थात अगले 4 हफ्तों में सबकुछ सामान्य हो जाएगा। यह कोरोना एक्सपर्ट है डॉ. झोंग नानशान। जिन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि आने वाले दिन अच्छे होंगे। कोरोना के मामलों में गिरावट आएगी। अगले 4 हफ्तों में सबकुछ सामान्य हो जाएगा। बता दें कि डॉ. झोंग नानशान को चीन की सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर तैनात मुख्य टीम का प्रमुख बनाया है। डॉ. झोंग नानशान संक्रामक बीमारियों के विशेषज्ञ हैं। खासकर कोरोना वायरस जैसी महामारी का एक्सपर्ट बताया जाता है..।


Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला