कोरोना ; एडवोकेट मोहब्बत अली ने सभी मुस्लिम भाइयों से की ये अपील..


  
न्यूज डेस्क। दुनिया भर के मुस्लिम देशों में रात के समय शहरों में मुसलमानों द्वारा आसमान की तरफ रोशनी कर अल्लाह को याद किया जा रहा है। अल्लाहों अकबर के नारों की गूँज को अर्श तक पहुँचाने की कोशिश की जा रही है। संभवतया हमारे रूठे हुए रब को राज़ी करने का अदना सा प्रयास किया गया है। इस जानकारी के साथ शहर के एडवोकेट मोहब्बत अली तंवर ने सभी मुस्लिम भाइयों-परिवारों से एक मार्मिक एवं भावभरी अपील की है कि निश्चित रूप से हमारा रब समूचे मानव सभ्यता से नाराज़ है। 
रब ने यह धरती इंसानियत के लिये बनाई और आदम की औलाद ने ज़मीन को टुकड़ों में बाँट दिया। धर्म, जातियों और नस्लों में बाँट दिया। अली के मुताबिक बिना किसी गुनाह के छोटे-छोटे बच्चे, औरतें, बीमार लोगों को घरों में रहना पड़ रहा है। बकौल एडवोकेट अली मजलूम की हाय, मजलूम की क़राह अर्श को भी हिला देता है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी और देश व्यापी लॉक डाउन के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 5 अप्रैल को रात्रि 9 बजे की जो दीप, टॉर्च या मोमबत्तियां जलाने की अपील की है इसमें हम मुसलमान बंधु भी रात को 9 बजे अपने घरों में छत पर खड़े होकर अपने रब को रोशनी दिखा कर अल्लाहों अकबर कह कर, कलमा पढ़ कर, दूरूद शरीफ़ पढ़ कर राज़ी करने की कोशिश करें। एडवोकेट मोहब्बत ने कहा कि इस क़दम पर हम हिन्दु मुस्लिम भाईचारे को भी क़ायम रखने में एक मदद भी करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि मुस्लिम समाज मेरे इस सुझाव पर ग़ौर करने की मेहरबानी करेगा।


Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला