बीकानेर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु आयुष मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एण्ड अस्पताल द्वारा इम्यूनिटि बूस्टर होम्योपैथिक औषिधि तैयार की गई है। यह दवाई संभाग मुख्यालय के एमएन.होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एण्ड अस्पताल में निःशुल्क उपलब्ध है। प्राचार्य डॉ. एजाज एजीज सुलेमानी ने बताया कि प्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु होम्योपैथिक दवा के वितरण हेतु किट सभी प्रकार के सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। ये किट जिला कलेक्टर कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, एसपी. मेडिकल कॉलेज, एसपी. मेडिकल कॉलेज से संबंधित नर्सिंग कॉलेज के कोरोना योद्धाओं को उपलब्ध करवाई गई। इस अवसर पर डॉ. सुधीर मित्तल, डा. त्रिलोक शर्मा, डॉ. विक्रांत त्रिपाठी, डॉ. अंकिता आचार्य, डॉ.नरेन्द्र कुमार, डॉ. अन्नु कंवर ने अपनी सेवाएं दी। तथा महाविद्यालय से संबंधित गोद लिए गांव सागर, रिडमलसर, गाढवाला, उदासर और पेमासर में ये किट निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है।
नो कोरोना ; इम्यूनिटि बूस्टर होम्योपैथिक औषिधि का वितरण कर रहा एमएन होम्योपैथिक हॉस्पिटल
• Just Rajasthan Team