न्यूज डेस्क। (आलोक घोड़ावत)। वैश्विक महामारी कोरोना से जंग जारी है, जैन धर्म में तेरापंथ समाज के लोग गौरवान्वित हैं कि राजस्थान के चूरू जिले के राजलदेसर मूल के डाक्टर दीपक बैद जो कि मुंबई में प्रवासित हैं। डॉ बैद को राजावाड़ी होस्पीटल घाटकोपर-मुंबई में करोना के प्रमुख डाक्टर के रूप में मनोनीत किया गया है। डॉ दीपक राष्ट्रहित में कोरोना फाइटर्स के रूप में समाज और देश के लिए सेवारत हैं।
नो कोरोना ;; राजलदेसर-मुंबई के डॉ दीपक का 'प्रकाश' करेगा गौरवान्वित.."मिला कोरोना प्रमुख का दायित्व"