न्यूजडेस्क। (शौकीन जैन)। वैश्विक महामारी कोरोना से जंग जारी है, इसी बीच मध्यप्रदेश के भोपाल से खबर है कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान को पत्र लिखकर माँग की है कि वर्तमान समय में कोरोना आपदा के समय स्वास्थ्य, पुलिस तथा अन्य विभाग के साथ-साथ मीडिया के साथी भी अपनी भूमिका का सतत निर्वहन कर रहे हैं। प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथी रात दिन एक कर अपनी जान जोखिम में डालकर जनता को एवं सरकार को सूचनाओ से अवगत करवा कर अपने कर्तव्य पर ड़टे हुए हैं। इस कारण अन्य कि सुरक्षा के साथ-साथ इनकी सुरक्षा का दायित्व भी वर्तमान सरकार का है। उन्होंने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि मुंबई में कई पत्रकार कोरोना संक्रमित हुए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान से पत्र में अनुरोध किया है कि प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े सभी पत्रकार साथियों को उनकी सुरक्षा के लिए सुरक्षा उपकरण भी उपलब्ध कराए जाएँ, साथ ही भविष्य की सुरक्षा के लिए उनका 50 लाख रुपये का बीमा भी करवाया जाए ताकि हमारे पत्रकार साथी निर्भीक हो कर अपने कार्य को सुचारु रूप से संपादित कर सके।
पूर्व मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, पत्रकारों की हो पुरी सुरक्षा तथा 50 लाख का किया जाए बीमा, पत्रकारों को सुरक्षा उपकरण भी उपलब्ध कराए जाएँ..
• Just Rajasthan Team