राष्ट्रसंत, युग प्रभावक, आचार्यश्रीमद् विजय जयंतसेनसूरीश्वरजी म.सा. की तृतीय वार्षिक पुण्यतिथि मनाई




बेंगलुरु। अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद एवं महिला परिषद द्वारा राष्ट्रसंत, युग प्रभावक, आचार्यश्रीमद् विजय जयंतसेनसूरीश्वरजी म.सा.  की तृतीय वार्षिक पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। तृतीय वार्षिक पुण्यतिथि निमित्त वेशाख वदि सप्तमी (पुण्य सप्तमी) को परिषद शाखा बेंगलूरु द्वारा सुबह गोशाला में घास एवं कचुग्गा घरों में पक्षियों के लिए अनाज दाना डाला गया। इस दौरान सुश्राविका प्रेमा बहन माँगिलाल गांधी मुथा के निवास पर दोपहर 2 बजे से गुरुदेवश्रीजी को पुष्पांजलि अर्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इससे पहलेसुबह दीप प्रज्वलित कर आरती की गयी। युवा परिषद अध्यक्ष डुंगरमल चोपडा,  मांगीलाल गांधीमुथा, प्रकाश बालर एवं महिला परिषद अध्यक्ष प्रेमा बहन की उपस्थिति में सोशल  डिस्टेंसिंग़ का पालन करते हुए भावपूर्ण संक्षिप्त रुप से गुरू सप्तमी मनायी गयी। चोपड़ा ने बताया कि दौराने कार्यक्रम परिषद सदस्यों द्वारा ॐ ह्री श्री जयंतसेनसूरि गूरुभ्यो नमः का जाप किया गया।