गौवंश की सेवार्थ-रक्षार्थ..., दक्षिण भारत की सबसे बड़ी पिंजरापोल गौशाला में आर्थिक सगयोग की अपील ; अनेक पुण्यवान लोग कर भी रहे सहयोग..


मैसूरु। यहां के चामुंडी पहाड़ की तलहटी स्थित पिंजरापोल सोसाइटी में पार्श्व वाटिका जैन संघ के पदाधिकारी तथा ऑल्ड काऊ सेवा समिति की ओर से गो सहायतार्थ नकद राशि पिंजरापोल सोसायटी के पदाधिकारीयो को सुपुर्द की गई। वयोवृद्ध समाजसेवी व गोभक्त सोहनलाल बाघमार ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु शहर लॉकडाउन किया गया है। गत माह से लोग घरों मे ही रह रहे हैं, लोगों के बाहर नहीं निकलने से तथा बैंक बंद होने की वजह से गौसेवा के क्षेत्र में दक्षिण भारत की सबसे बड़ी पिंजरापोल सोसायटी में भी भारी आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया। उन्होंने बताया कि हर उम्र वर्ग के हजारों गौवंश की सेवार्थ सोसायटी की ओर से अनेक संघ-संस्थाओं से आर्थिक सहयोग प्रदान करने की मार्मिक अपील की गई है। प्रमुख समाजसेवी एवं गौभक्त हंसराज पगारिया के मुताबिक संघ संस्थानों द्वारा पिंजरापोल सोसायटी को आर्थिक सहायता प्रदान भी की जा रही है, लेकिन व्यापक स्तर पर लगभग 5 हजार से अधिक मूक प्राणियों के लिए आर्थिक सहायता ऊंट के मुंह में जीरा के समान साबित हो रही है। सोसायटी की ओर से केंद्र व राज्य सरकार को ज्ञापन लिखकर भी प्रेषित किया गया है। जिस पर कृष्णराजा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एसए.रामदास व जिलाधीश अभिराम जी.शंकर, पशुपालन विभाग निर्देशक डॉ.अजीत की ओर से सोसाइटी को आर्थिक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया गया है। इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष उम्मेदराज सिंघवी, उपाध्यक्ष हंसराज पगारिया, विनोद बाकलीवाल, सचिव महावीर सांखला, कोषाध्यक्ष चंपालाल वाणीगोता, सद्स्य विनोद खाबिया, सुशील चौरड़ीया, अशोक धोका, महेन्द्र वाणीगोता, पार्श्व वाटिका जैन संघ के अध्यक्ष धनराज ढेलड़ीया, अंबेश गुरु सेवा समिति मैसूरु के महामंत्री भैरुलाल कोठारी, पार्श्व पद्मावती ट्रस्ट के अध्यक्ष दलीचंद श्रीश्रीमाल, सदस्य महावीर भंसाली, उत्तमचंद मालाणी, नरेंद्र मलाणी, रॉयल ग्रुप के अध्यक्ष  कैलाश भंडारी, राजेन्द्रसूरी नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रकाश झोटा व सदस्य महावीर बोहरा आदि मौजूद रहे।




Popular posts
जरूरतमंदों के सहयोग के लिए आईवीएफ रिलीफ फंड का शुभारंभ
Image
जानिए 104 वर्ष की उम्र में अलविदा कहने वाली ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका तथा स्वच्छ भारत मिशन ब्रांड अम्बेसडर राजयोगिनी दादी जानकी का जीवन परिचय.. शोक मग्न देश !
Image
कोरोना ; होटल उद्योग संस्थान द्वारा गाड़ी रवाना, सलीम सोढा व गोपाल अग्रवाल की मौजूदगी
Image
वेटरनरी विश्वविद्यालय का दशाब्दी वर्ष कार्यक्रम 18 मई को, राज्यपाल मिश्र होंगे वेबिनार के मुख्य अतिथि
Image
एसबीआई के डीजीएम कार्यालय के जयपुर स्थानांतरण का निर्णय बीकानेर की जनता के साथ धोखा : डॉ कल्ला