मैसूरु। सिद्धलिंगपुरा स्थित महावीर जिनालय में जैन चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान तथा आचार्यश्री अजीतशेखरसूरीजी, आचार्यश्री नयचन्द्रसागरसूरीश्वरजी व अन्य साध्वी वृंद के सान्निध्य में महावीर स्वामी मंदिर के शिखर पर 13वीं ध्वजा के लाभार्थी देवीचंद, अरविंद, चेतन सालेचा परिवार की ओर से चढाई गई। लॉकडाउन के तहत जिलाधीश अभिराम जी.शंकर तथा शहर पुलिस उपायुक्त डॉ.एएन. प्रकाश गौड़ा के निर्देशन में नरसिम्हराजा पुलिस थाना निरीक्षक टी.शेखर के मौजूदगी में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए धार्मिक आयोजन संपन्न किया गया। इससे पूर्व लाभार्थी परिवार की ओर से पक्षाल पूजा, केसर पूजा, सतरभेदी पूजा, आरती तथा शान्ति कलश करके महावीर प्रभु की ध्वजा चढ़ाई गई। भगवान महावीर स्वामी के गगनभेदी जयकारों से परिसर गुंजायमान कर दिया गया। इस अवसर पर सुमतिनाथ जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार दाँतेवाड़ीया की मौजूदगी में दोनों मंदिरों के विभिन्न प्रकार के वार्षिक चढ़ावे बोले गए। इस अवसर पर महावीर जिनालय के अध्यक्ष कांतिलाल चौहान, उपाध्यक्ष वसंत राठौड़, सचिव प्रवीण दाँतेवाड़ीया, कोषाध्यक्ष पारसमल पोरवाल, ट्रस्टी हंसराज पगारिया, हीराचंद कांगटानी, मांगीलाल पोरवाल, भंवरलाल लुक्कड़, शांतिलाल श्रीश्रीमाल, जयंतीलाल राठोड़, घेवरचंद जैन, प्रकाश, विजय, प्रकाश सालेचा, अशोक सालेचा, सुमतिनाथ जैन नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रवीण लुंकड़, सचिव अमित दाँतेवाड़ीया, भरत गांधीमूथा, विक्रम हरण, पार्श्व पद्मावती ट्रस्ट के अध्यक्ष दलीचंद श्रीश्रीमाल आदि मौजूद रहे।
महावीर स्वामी मंदिर के शिखर पर 13वीं ध्वजा चढ़ाई